पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बेलछी के सकसोहरा में श्री मद्द देवी भागवत कथा तथा शत चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर गाजे-बाजे एवं डीजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में कुल 1100 महिलाओं ने भाग लिया। जबकि कुल तीन हजार श्रद्धालु शामिल हुए। यज्ञ के पुजारी ने बताया कि इस यज्ञ में वृंदावन से आए हुए ब्राह्मणों द्वारा यज्ञ कराए जायेंगे और श्री मद्देवी भागवत कथा भी कही जायेगी। यज्ञ स्थल पर मौके पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। बता दें कि यह धार्मिक आयोजन 8 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 18 अप्रैल 2024 तक चलेगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!