पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शनिवार को संत जोसेफ कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय (+2), बाढ़ के प्रांगण में 12वीं कक्षा की छात्राओं का विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुग्रह नारायण महाविद्यालय बाढ़ के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सत्येन्द्र झा, विशिष्ट अतिथि विद्यालय के सचिव ज्ञान प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर 11वीं कक्षा की छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई। वहीं विद्यालय की ओर से 12वीं कक्षा की छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन उदघोषक के रूप में 11वीं की छात्रा सताक्षी एवं मिनाक्षी ने निराले अंदाज में किया। मौके पर फादर जॉर्ज, सहायक शिक्षिका मंजुला, निशी, जगन्नाथन स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य सत्येंद्र प्रसाद सिंह, श्यामदेव सिंह चौहान, डॉक्टर अरशद रहमान, संझाबाती पत्रिका के संपादक हेमंत कुमार, अधिवक्ता शिव कुमार प्रसाद सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!