बाढ़ । बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के भुआपुर गांव में संदिग्ध अवस्था में 40 वर्षीय रंजना देवी की मौत हो गई। परिजनों का कहना कि महिला कई दिनों से बीमार थी जिसके कारण मौत हुई है जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत हुई है। वहीं पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत गांव पहुंची जहाँ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल बाढ़ भेज दिया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!