पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक थाना क्षेत्र के चिंतामणि चौक गांव में खेत में काम कर रहे एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। युवक का नाम रवि रंजन कुमार बताया जाता है। बताया जाता है कि खेत में काम करने के दौरान इसकी मृत्यु हो गई थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि लू लगने से इसकी मृत्यु हुई है। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल लाई, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।