बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ प्रखंड में पंचायती राज पंचायत आम निर्वाचन 2021के तहत अब तक कुल 1290 प्रत्याशियों ने विभिन्न पद हेतु अपना नामांकन कराया है। ग्राम पंचायत के सदस्य के लिए कुल 721, ग्राम कचहरी के पंच के लिए 282, ग्राम पंचायत के मुखिया पद हेतु 97, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 73 तथा पंचायत समिति के सदस्य के लिए कुल 115 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पर्चा भरा जा चुका है। शनिवार को संवीक्षा के उपरांत 2 लोगों के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया है जिसमे ग्राम पंचायत के सदस्य का एक तथा मुखिया के 1 प्रपत्र रद्द कर दिए गए। इस प्रकार 1290 में से अंतिम रूप से 1288 नामांकन पत्रों को स्वीकृत कर लिया गया है।