बाढ़। बेलछी प्रखंड के सकसोहरा थाना की पुलिस ने मंगलवार को जनसंवाद रैली के तहत लोगों से डोर टू डोर मिलकर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान लोगों से संवाद करते हुए पुलिस ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो थाने आकर पुलिस में शिकायत कर सकते हैं। उस समस्या का निवारण किया जाएगा। इसी क्रम में सक्सोहरा पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 9 एवं 10 में पुलिस की टीम जनता से रूबरू हुई तथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर पुलिस की सहायता लेने की बात कही।