पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना क्षेत्र के सकसोहरा बाजार में एक व्यापारी के द्वारा किसानों से धान खरीद के नाम पर लाखों रूपये गबन कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। जहां एक महीना पहले व्यापारी रविंद्र साव के यहां करीब 50 किसानों ने 950 रूपये प्रति मन के दर पर 28 हजार मन धान को बेचा था। जहां किसान धान का पैसे के लिए दुकान पर गए तो दुकान बंद था। किसानों ने कहा कि दुकान भी किराया पर था। जब किसानों व्यापारी के फोन पर बात करने के लिए कोशिश की तो मोबाईल भी बंद था। संपर्क करने की काफी कोशिश की लेकिन कुछ संपर्क नहीं हो पाया। किसानों ने कहा कि व्यापारी फरार हो गया है। जहां किसानों ने सकसोहरा थाना में व्यापारी पर लाखों रूपये लेकर फरार होने को लेकर सकसोहरा थाने में लिखित आवेदन दिया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!