पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा स्थित महंत राम नारायण पुरी 10 प्लस 2 उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया गया। मौके पर बेलछी प्रखंड की अंचलाधिकारी लीलावती कुमारी, अंचलकर्मी के साथ साथ पुलिस बल तैनात रही। महंत राम नारायण पुरी 10 प्लस 2 उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थी। बावजूद इसके अतिक्रमणकारी उस भूमि पर अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए थे, जिसके कारण स्कूल के संचालन में काफी कठिनाइयां आ रही थी। इसलिए उन्होंने अतिक्रमणकारियों से भूमि को मुक्त कराने के लिए प्रशासन का सहयोग लेने के लिए अंचलाधिकारी लीलावती कुमारी से संपर्क की थी। जिसके बाद भूमि की नापी कराई गई तथा दो दिन पूर्व अतिक्रमणकारियों को खुद से जमीन खाली करने के लिए घोषणा करवाई गई थी। लेकिन कुछ अतिक्रमणकारी फिर भी भूमि पर डटे रहे। लेकिन आज प्रशासन के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से बुल्डोजर का उपयोग करते हुए भूमि को खाली करा दिया गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!