बाढ़। पिछले कई दिनों से बाढ़ नगर परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा हड़ताल निरंतर जारी है। धीरे-धीरे सफाई कर्मियों का आंदोलन उग्र रूप लेता जा रहा है। आज नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। उन लोगों के द्वारा नगर परिषद के पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की गयी। सफाई कर्मियों का कहना है कि हम लोग 10 वर्षों से नगर परिषद में काम कर रहे हैं, लेकिन कभी ऐसी परिस्थितियां नहीं आई। उन्होंने बताया कि अचानक कार्यपालक पदाधिकारी ने सूचना देकर यह कहा कि आउटसोर्सिंग के तहत आप लोग काम करें। लेकिन हम लोग ठेकेदारी प्रथा के अंदर काम करने के लिए तैयार नहीं है। हमारे 5 सूत्री मांगों पर अब तक नगर परिषद के द्वारा कोई विचार नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते हम और हमारा परिवार भूखे मरने के कगार पर है। हम लोग दर-दर की ठोकर खा रहे हैं और भीख मांगने पर मजबूर हैं। हमारे बच्चे भूख से बिलख रहें है। हमारी दयनीय स्थिति को आज देखने वाला कोई नहीं है।