बाढ़ के बेलछी प्रखंड में फतेहपुर पंचायत से होकर मुर्तजापुर जाने वाली सड़क का हाल धीरे-धीरे बदहाल होता जा रहा है। हालात यह है कि हाल के दिनों में इस सड़क का निर्माण हुआ था, लेकिन उचित देखरेख एवं मेंटेनेंस के अभाव में यह सड़क धीरे-धीरे अब जर्जर होने लगा है। जबकि विभाग के द्वारा इसके देखरेख के लिए एक मोटी रकम सरकार संवेदक को मुहैया कराती है, इसके बावजूद भी सड़क का देखभाल नहीं होता। इसके कारण लगातार सड़क बर्बाद होता चला जा रहा है। इलाके के लोगों ने यथाशीघ्र सड़क को रिपेयर करवाए जाने की मांग करते हुए इसकी शिकायत एसडीओ से किए जाने की बात कही है, जबकि ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा बनाए गए सड़क और उसके मेंटेनेंस का समय-समय पर निरीक्षण नहीं होने के चलते यह स्थिति बनी हुई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!