पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड में मंगलवार को कुम्हदौरा गांव निवासी एक व्यक्ति का परिवार के यहाँ जाने के क्रम में किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था। डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया था। लेकिन इलाज के दौरान पीएमसीएच में आज उसकी मृत्यु हो गयी। मौत की खबर मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया। जैसे ही मृतक का शव बाढ़ पहुंचा उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गाजी तथा चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल रहा। मृतक का नाम बबलू कुमार बताया जाता है। वह अपने पीछे चार पुत्री एवं पत्नी को छोड़ गया है। घटना के बाद गाँव मे मातम पसर गया तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।