बाढ़। बुधवार को एक बार फिर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी। बाढ़ थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक के पास एनएच 31 पर अनियंत्रित गति से जा रही पिकअप वान ने एक महिला को बुरी तरह से रौंद डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर बाढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला को बचाने के दृष्टिकोण से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाई, जहाँ चिकित्सकों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान 45 वर्षीय सुमन देवी के रूप में की गयी है, जो बाढ़ के चोन्दी पर मोहल्ला के वार्ड नंबर 7 की निवासी थी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है। ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं पिकअप और हाइवा के चलने से हो रही है। प्रशासन को इस प्रकार के वाहनों की गति पर खास नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, तथा समय-समय पर इनके चालकों की जाँच भी आवश्यक है। फिलहाल मृतका को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना से परिवार के लोग सदमे में है, वहीं सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।