पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के नदावां गांव के पावर ग्रिड के पास एक वाहन ने दो पैदल महिला यात्री को टक्कर मार दी, जिसमें से एक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरी महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई। हालांकि दोनों को आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल चिकित्सा के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरी महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि करीब 100 महिलाओं का जत्था उमानाथ से गंगाजल भरकर बरबीघा के पास ओनमा गांव में तालाब के किनारे स्थित शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए जा रहा था। नदावां गांव के पास जैसे ही ये जत्था पहुंचा, पीछे से एक वाहन ने आकर टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में दो महिलाएं आ गई और मौके पर एक की मौत हो गई और वहीं एक जख्मी हो गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। वहीं शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में रखा है। 35 वर्षीय मृतका महिला संजय ओझा नामक व्यक्ति की पत्नी है। जबकि घायल महिला के पति का नाम अमित बताया जाता है। दोनो महिला रांची जिला, झारखंड के निवासी बताए जाते हैं।