बाढ़ थाना क्षेत्र के नगर परिषद से सटे स्लम एरिया निवासी उमेश मलिक के पुत्र शिव कुमार मल्लिक का गत सितंबर महीना में युसूफ गार्डन रोड सफाई के दौरान ट्रैक्टर पर चढ़ने उतरने के दौरान फिसल कर गिर जाने और उसके शरीर पर ट्रैक्टर का पहिया चल जाने के बाद युवक का स्पाइनल प्रॉब्लम हो गया था, जिसके बाद युवक का पटना में इलाज कराया गया, लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और आखिरकार मंगलवार की सुबह युवक ने दम तोड़ दिया।
इसके बाद मलिक समाज के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद मृतक की लाश परिजनों को सौंप दी। मलिक समाज के लोग सफाई संवेदक से मुआवजे की मांग करते नजर आए। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और हर संभव सहायता कराए जाने की बात कह रही है।