बाढ़। बाढ़ प्रखंड के 13 पंचायतों के उपमुखिया का चुनाव सम्पन्न हो गया है, जिसमें से 7 पंचायत में कल चुनाव कराए गए थे जबकि मंगलवार को 6 पंचायत के उपमुखिया का चुनाव कराया गया। इस प्रकार कुल 13 पंचायतों के उपमुखिया का चुनाव करा दिया गया। जिन व्यक्तियों को उपमुखिया के पद पर निर्वाचित किया गया है, उनमें से रहीमपुर रूपस- पल्लव कुमार, इब्राहिमपुर- विजेंद्र प्रसाद राय, भटगांव- उषा देवी, धनावां मुबारकपुर – रुचि कुमारी, नदावां- कुसुम देवी, एकडंगा- चंद्रमणि कुमार, सरकट्टी सैदपुर- मंजू देवी, बेढ़ना पश्चिमी- वंदना कुमारी, बेढ़ना पूर्वी – सारिका कुमारी, नवादा- सिंटू कुमार, सहरी- प्रमिला देवी, अगवानपुर- सोनिया देवी और राना बिगहा- पूजा देवी हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी नवकंज कुमार ने बताया कि बुधवार से पंच और सरपंच का शपथ ग्रहण समारोह कराया जाएगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!