पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के राणा बिगहा में निर्माणाधीन पॉलीटेक्निक कॉलेज का निर्माण कार्य काफी धीमा होने के कारण समय पर पूरा नहीं हो पाया है। बता दें कि पॉलीटेक्निक कॉलेज बाढ़, जो कि बिहार सरकार के द्वारा 57 करोड़ 61 लाख 4 हजार 881 रुपए की लागत से इस कॉलेज को बनाया जा रहा है, जिसके कार्य संपन्न होने की तिथि 5 अगस्त 2024 रखी गई थी। 6 फरवरी 2023 से कार्य शुरू किया गया था, लेकिन कार्य धीमा होने की वजह से अभी तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से सरकार के द्वारा बाढ़ की जनता को मिलने वाला एक उपहार में देरी हो रही है। बाढ़ के लोग इस इंतजार में टकटकी निगाहें लेकर बैठे हैं कि कब इस कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पढ़ाई का कार्य शुरू हो और यहां के विद्यार्थी दूर दराज न जाकर अपने शहर के ही इस पॉलीटेक्निक कॉलेज में अध्ययन कर सके। बता दें कि कार्य निर्माण के दौरान पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह निरीक्षण करके जा भी चुके हैं। उन्होंने जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने का निर्देश भी दिया था। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च 2025 तक यह आम लोगों को सुपुर्द कर दिया जायेगा।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!