बाढ़। शनिवार को श्रीमति राधिका देवी +2 उच्च विद्यालय दरवे भदौर का स्वर्ण जयंती सह मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार विधानसभा के सदस्य व पूर्व मंत्री बिहार सरकार नीरज कुमार ने शिरकत की तथा कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि राधिका देवी के त्याग-तपस्या के बल पर क्षेत्र के विकास के लिए इस विद्यालय की स्थापना करवाई। उनके मार्ग पर चलकर ही समाज का विकास होगा तथा आपसी भाईचारा और समरसता का माहौल बनेगा। उद्घाटन के बाद उन्होने राधिका देवी जी का आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम के सांस्कृतिक सचिव गायक व गीतकार मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि यह दो-दिवसीय महोत्सव होगा जिसमें 23 अप्रैल को कवि सम्मेलन एवं 24 अप्रैल 2022 को भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विलायती प्रसाद, अजीत कुमार, अजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!