बाढ़। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 जनवरी, शनिवार के दिन समाधान यात्रा के तहत बेलछी प्रखंड पहुंच रहे है, जिसको लेकर आगमन स्थल पर तैयारी जोरों पर चल रही है। बेलछी में आगमन स्थल के पास हेलीकॉप्टर पैड बनाया गया है तथा टेंट इत्यादि लगाने का कार्य चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के तहत बेलछी में मत्स्य विभाग के मछली पालन की विधि और जैविक विधि से हो रही कृषि कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री शनिवार को दोपहर के बाद हेलीकॉप्टर से बेलछी पहुंचेंगे। इस अवसर पर तैयारी का जायजा लेने बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर कुंदन कुमार आगमन स्थल पर विभिन्न पदाधिकारियों के साथ पहुंचे। साथ ही मौके पर बेलछी अंचलाधिकारी लीलावती, बेलछी बीडीओ, बेलछी पंचायत की मुखिया, जदयू के संगठन जिला अध्यक्ष बाढ़ अशोक चंद्रवंशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।