पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ प्रखंड के कलाली रोड में स्थित अहसन मंजिल के नगर कार्यालय में रविवार को नवनिर्वाचित सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। नगर कार्यालय में नव निर्वाचित महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शोभा सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अब्दुल खालिक, किसान सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, प्रदेश महासचिव किसान सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष शंभू नारायण सिंह, किसान सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अधिवक्ता विश्वजीत सिंह,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमलेश चंद्रवंशी,महादलित प्रकोष्ठ के बाढ़ जिला अध्यक्ष रंजीत मल्लिक, व्यवसाय एवं ट्रेड प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुनील देव का भव्य सम्मान किया गया। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को फूल माला एवम अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जदयू नेता राणा उदय सिंह, संजय यादव जदयू बाढ़ जिला मुख्य प्रवक्ता, बिहारी बीघा के पूर्व मुखिया रणवीर कुमार पंकज, नीरज भटनागर, मयंक सिंह सहित कई जदयू नेता मौजूद रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!