बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ और पंडारक सहित कई प्रखंडों में शिक्षा विभाग के कार्यालय के द्वारा मनमाने तरीके से सरकारी दिशा निर्देश की अवहेलना करते हुए शिक्षकों को प्रतिनियोजित किया जा रहा है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद कुमार के द्वारा पहली से पाँचवी कक्षा तक के बच्चों को शिक्षा देने की क्षमता रखने वाले शिक्षकों को दसवीं तक की पढ़ाई करवाने के लिए प्रति नियोजित कर दिए हैं। इसका कारण एक तो मूल विद्यालय की पढ़ाई-लिखाई चौपट हो रही है, ऊपर से दसवीं तक की पढ़ाई कराने में अयोग्य साबित होने वाले शिक्षक समय बर्बाद कर रहें हैं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर के शिक्षक कौशल किशोर साह को मनमाने तरीके से बीईओ के द्वारा मध्य विद्यालय खुशहाल चक भेज दिया गया है, जिसके कारण मूल विद्यालय में भी शिक्षक शिक्षकों की कमी देखी जा रही है। इस तरह का मामले प्रखंड में कई और भी हैं, जिसके प्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी संवेदनशील नहीं है।