पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के बेलछी प्रखंड अंतर्गत कोरारी पंचायत के दलित समाज के छोटे-मोटे किसान इन दिनों गांव के ही कुछ दबंग किस्म के किसानों से काफी परेशान हैं। हालात यह है कि दबंग प्रवृत्ति के लोग सरकारी नलकूप पर वर्चस्व दिखाते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया है। छोटे स्तर के किसान अपने खेत में पटवन करने के लिए जब सिस्टम को चालू करते हैं, तो दबंग उसे बंद कर बोरिंग सेट में ताला लटका कर चले जाते हैं। वहीं खुद के खेत पटाने के लिए घंटों सिस्टम को चालू कर पानी को बर्बाद भी किया करते हैं। मामले को लेकर किसानों ने विभाग के जूनियर इंजीनियर से इसकी शिकायत करते हुए यथाशीघ्र समस्या से निजात दिलाए जाने की बात कही है। यदि समस्या से निजात नहीं मिला, तो लोग पटवन के लिए सड़क पर उतरने की तैयारी में है।