बाढ़। बाढ़ थाना में गुरुवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। यह बैठक अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गयी। इस बैठक में मूर्ति स्थापित करने वाले पूजा समिति के लोगों को आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस ने पूजा कमिटी के लोगों को निर्देश देते हुए बताया कि सभी पूजा समिति सबसे पहले थाना में आवेदन देकर पंडाल बनाने की अनुमति लेंगे और पूजा के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देश का पालन करेंगे।
सारे कमिटी के सक्रिय सदस्यों की सूची थाना को सौंपना होगा और पंडाल में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था के साथ-साथ डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस नहीं निकाले जाएंगे, जिस पर पूजा कमिटी के सदस्यों द्वारा सहमति भरते हुए शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में पूजा मनाने की बात कही गयी। पुलिस ने इलाके के नदी में मूर्ति का विसर्जन नहीं किए जाने की सलाह दी और निश्चित समय पर पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन करने के लिए वैकल्पिक जलाशय में मूर्ति विसर्जन करने को कहा।