जिला ब्यूरो, LNB-9।सहरसा। बिहार के सहरसा से बड़ी खबर आ रही है जहां सहरसा बस स्टैंड में खड़ी दो बसों में भीषण आग लग गई। आग लगते ही बस धू धू कर जलने लगी। वहीं बस यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को सूचना दी। मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि इस बाबत जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लाखों की बस जलकर खाक हो गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के प्रशांत सिनेमा रोड स्थित बस स्टैंड की है। आग लगने के कारण का पता नही चल पाया है। बस स्टैंड के किरानी का कहना है कि स्टैंड में बहुत से स्मैकर का धंधा है। उन्हीं के द्वारा यह सब कुकृत्य किया गया है। सच्चाई क्या है? जांच के बाद ही इसका पता चल पाएगा।