पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने सोमवार की सुबह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से मुलाकात करते हुए पंडारक के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार शर्मा के कार्यशैली के बारे में लिखित शिकायत की और अधिकारी के मनमानी रवैये से अवगत कराया, जिसके बाद सांसद ने जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह से फोन पर बात करते हुए उन्हें मामले से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए डीपीआरओ संजय वर्मा और बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ० कुंदन कुमार को 2 दिनों के भीतर मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए जांच रिपोर्ट सौंपने की बात कही है, जिसको लेकर पंडारक प्रखंड में हड़कंप मच गया है। पंडारक प्रखंड के 14 पंचायत समिति सदस्य जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा महिलाएं शामिल थी, उन्होंने सर्वप्रथम राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को बुके भेंट किया, फिर समस्या से अवगत कराया। बताते चलें कि बीपीआरओ के मनमाने बर्ताव की शिकायत लगातार पंचायत समिति सदस्य कर रहे थे। पंचायत समिति सदस्यों की मांग है कि तत्काल प्रभाव से मामले की जांच करते हुए पंडारक प्रखंड से पदाधिकारी को हटाते हुए नया पदाधिकारी पदस्थापित कराया जाए।