पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। गुरुवार को सामान्य प्रशासन के सचिव मुहम्मद सोहैल बाढ़ पहुंचे। उन्होंने द्वितीय चरण के जातीय जनगणना को लेकर नगर परिषद पहुंचकर निरीक्षण किया। मौके पर बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर कुंदन कुमार, एडिशनल एसडीओ राजेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता, मुख्य पार्षद संजय कुमार उर्फ गाय माता, सिटी मैनेजर सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। विदित हो कि बाढ़ नगर परिषद को पूरे पटना जिला में पायलट प्रोजेक्ट ट्रायल के रूप में चुना गया है, जिसको लेकर नगर परिषद बाढ़ में जातीय जनगणना को लेकर प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी गई है।