पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक प्रखंड के अजगरा बकवां पंचायत के शोभा ठेका गांव में कुछ लोगों ने सामुदायिक भवन पर गांव के ही एक व्यक्ति मिथलेश चौहान पर कब्जा कर लेने का आरोप लगाया है। एक ग्रामीण का कहना है कि 5 6 वर्षों से सरकारी सामुदायिक भवन पर मिथलेश कुमार का कब्जा है। वहां पर किसी समाज के व्यक्ति को बैठने नहीं दिया जाता है। इसलिए मंदिर में कुछ लोग बैठते है। वहीं मिथलेश चौहान ने बताया कि उसका लगाया हुआ आरोप बेबुनियाद है। आपसी वैमनस्यता के कारण ऐसा बोलते हैं। यहां समाज के लोगों का बारात या अतिथि लोग आते हैं तो इसमें ठहरने की व्यवस्था की जाती है। लेकिन कुछ लोगों को बैठकर यहां शराब सिगरेट या गांजा पीने के लिए जब नही दिया जाता है, उसे मना किया जाता है, तो वो इस तरह के आरोप लगाते हैं। बता दें कि सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत गांवों में सामुदायिक भवन का निर्माण सरकार के द्वारा कराया जाता है।