पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना के साहपुर में पुरानी आपसी विवाद में विकाश नामक युवक की तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई। वहीं उसका भाई तलवार के हमले से घायल हो गया, जिसका इलाज पटना में जारी है। विकाश के परिजनों ने बताया कि सुबह शौच से लौटने के दौरान दोनों पर तलवार से हमला किया गया, जिसमे विकाश की मौत हो गई। जबकि चचेरा भाई शैलेंद्र घायल हो गया।

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पटना-बख्तियारपुर फोर लेन जाम कर यातायात को बाधित कर दिया है। लोग टायर जला कर विरोध जता रहे है।मौके पर बाढ़ एएसपी भारत सोनी पहुंच कर मामला शांत करवाने में जुटे है। वहीं अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी जारी है।

By LNB-9

error: Content is protected !!