पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के उत्तरवाहिनी गंगा घाट उमानाथ से पवित्र स्नान करने के बाद अपने कांवर में जल भरकर कांवरियों का जत्था बैकुंठ धाम और अशोक धाम के लिए पैदल यात्रा पर निकला। लोग बोल बम का जयकारा लगाते हुए लगातार कावर यात्रा पर निकलते देखे गए। इस दौरान उमानाथ मंदिर परिसर में पूजा पाठ करने के बाद लोग कांवरिया ड्रेस में कांवर यात्रा पर पैदल निकलते देखे गयें। कंवरियों ने बताया कि वो रात भर पैदल चलते हुए सुबह शिवालय पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे।