बाढ़ नगरपरिषद के द्वारा पिछले दिनों बाढ़ में जगह जगह चौक चैराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इस बात को लेकर एस डी एम बाढ़ सुमित कुमार और ए एस पी अरविंद प्रताप सिंह ने नगर परिषद के अध्यक्ष राजीव कुमार चुन्ना और कार्यपालक पदाधिकारी की प्रशंसा की है तथा धन्यवाद दिया है। विदित हो कि पूरे बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र में कुल 44 कैमरे लगाए गए हैं जिसकी मॉनिटरिंग थाने में की जा रही है।
बांकी के कुछ और कैमरे लगाए जाने की व्यवस्था की जा रही है इसके लिए उचित स्थान का चयन किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इससे अपराध पर काबू पाने में सहायता मिलेगी। यह बहुत सराहनीय कार्य है। आये दिन यह शिकायत देखने को मिलती थी कि कभी कोई मोबाइल छीन लिया या बाइक चोरी हो गयी। सीसीटीवी कैमरे लगने से इन अपराधों पर लगाम लगाया जा सकेगा।