बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के अंदौली दरवेशपुरा पंचायत में किसान को सूखे का सामना करना पड़ रहा है। किसान धान तो बो दिए हैं लेकिन उसमें पटवन के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। जितने भी सरकारी नलकूप या बोरिंग पंप है, वो सभी खराब पड़े हुए हैं, जिसके कारण किसान काफी चिंतित है। किसानों का कहना है कि नलकूप खराब होने से खेतों में पटवन के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है, जिससे धान के पौधे सुख रहे हैं। विद्युत उपलब्धता के बारे में उन्होंने कहा कि बिजली तो आती है, लेकिन नलकूप खराब होने के कारण खेतों को पानी नहीं मिल पाता है। किसानों के अनुसार सरकार किसानों पर ध्यान नहीं दे रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!