बाढ़। आजादी के अमृत महोत्सव पर रविवार की सुबह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाढ़ जिला इकाई की ओर से शहर के कॉलेज स्थित एएनएस कॉलेज क्रीड़ा मैदान में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ। मौके पर काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। जिला प्रमुख शुभम सिंह कहा कि योग से मनुष्य के भीतर के सारे रोग, विकार, दोष, पाप, अधर्म, दु:ख, विकार, तनाव सब खत्म हो जाते हैं और हम नर से नारायण,जीव से ब्रह्म, मानव से महामानव हो जाते हैं। सामान्य चेतना से दिव्य चेतना में प्रतिष्ठित हो जाते हैं। यह है योग की महिमा। बताया गया कि अभियान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाढ़ की ओर से सभी नगर व खंडों में 16 से लेकर 23 जनवरी तक प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक मुरली मनोहर मंजुल, सुजीत कुमार, कुंदन कुमार, रवि कुमार, सनी कुमार, गौतम सिंह, सोनू कुमार ,अमरेंद्र कुमार, ओम प्रकाश कुमार अमन कुमार बृजेश कुमार विकास कुमार ,निशांत कुमार, सतीश कुमार ,सरोज कुमार ,अमरजीत कुमार आदि मौजूद थे।