बाढ़। सेना दिवस के अवसर पर बाढ़ के कई समाजसेवियों एवं नेताओं ने सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों के प्रति अपनी श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है। सेना दिवस के अवसर पर राजद के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह एवं जिला प्रवक्ता ने सेना के शौर्य एवं बलिदान को याद करते हुए नमन किया है। वहीं समाजसेवी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने सेना दिवस के अवसर पर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत की सेना विश्व में चीन के बाद दूसरी सबसे बड़ी सेना है। हमें अपनी भारत की सेना पर गर्व है। आज हम अपने देश की सीमाओं के अंदर यदि सुरक्षित है, तो सेना की वजह से ही है। भारतीय सेना का इतिहास गौरवशाली रहा है।