बिहार ब्यूरो, LNB-9। सैनिक स्कूल में शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए कक्षा छठी से नौवीं तक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक निर्धारित की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के बाद इ सबार सैनिक स्कूल प्रवेश तिथि परीक्षा ऑफलाइन ली जाएगी. नामांकन के लिए परीक्षा 8 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी.
सरकारी स्कूलों से पांचवीं पास होना अनिवार्य
सैनिक स्कूल में शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए कक्षा छठवीं से नौवीं तक में नामांकन के लिए सरकारी विद्यालयों से पांचवी पास होना अनिवार्य है. सरकारी स्कूलों से 5 वीं पास छात्र ही आवेदन कर सकेंगे. वहीं छात्रों का चयन लिखित परीक्षा के साथ ही शारीरिक जांच में फिट रहने पर ही होगा.
प्रवेश परीक्षा के लिए देना होगा इन विषयों का एग्जाम
सैनिक स्कूल में शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए कक्षा छठी से नौवीं तक में नामांकन के लिए लिखित रूप से प्रवेश परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही छात्र का नामांकन होगा. प्रवेश परीक्षा में छठी कक्षा में भाषा, गणित, इंटेलीजेंस, सामान्य ज्ञान की परीक्षा ली जाएगी. वही नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं से गणित, इंटेलीजेंस, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान का परीक्षा ली जाएगी.
650 और 500 रुपया परीक्षा शुल्क किया गया है निर्धारित
सैनिक स्कूल में सामान्य या ओबीसी और रक्षा क्षेत्र श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 650 रुपये तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. साथ ही कक्षा 6 में बालक एवं बालिकाओं के लिए 10 से 12 वर्ष तथा कक्षा 9 के केवल बालक के लिए 13 से 15 वर्ष होना अनिवार्य है. यह सब होने के बाद ही उम्मीदवार आवेदन करने के लिए एलिजिबल होंगे.
इस साइट पर जाकर कर सकेंगे आवेदन
सैनिक स्कूल एडमिशन 2023 – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा सैनिक स्कूल एडमिशन 2023 के लिए एआईएसएसई आवेदन पत्र जारी कर दिया गया है. छात्र सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन aissee.nta.nic.in पर भर सकते हैं. सैनिक स्कूल एडमिशन 2023 के लिए एआईएसएसई आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर (शाम 5 बजे) है. जबकि आवेदन शुल्क 30 नवंबर की रात 11:50 बजे तक भरा जा सकता है. इसके साथ ही एआईएसएसईई परीक्षा 2023 तारीख की घोषणा कर दी गई है. एआईएसएसईई परीक्षा 08 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. 10 से 12 वर्ष की आयु के छात्र सैनिक स्कूल एडमिशन 2023 हेतु कक्षा 6 के पात्र हैं. जिन छात्रों की आयु 13 से 15 वर्ष के बीच है वे एआईएसएसईईएडमिशन 2023 कक्षा 9 के लिए आवेदन कर सकते हैं.