पटना जिला ब्यूरो LNB-9, बाढ़। बाढ़ के जगन्नाथन उच्च विद्यालय के खेल मैदान में बनाए गए इकलौते चिल्ड्रन पार्क करीब 35 लाख 38 हजार की लागत से बनकर तैयार तो है, लेकिन आज तक सौंदर्यीकरण का बाट जोह रहा है, जिसके चलते यहां सुबह-शाम घूमने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्ष 2020-21 में नगर परिषद के द्वारा इसे तैयार तो कर दिया गया, लेकिन आज तक सौन्दर्यीकरण नहीं हो पाया।

हालांकि नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा ज्ञापांक संख्या – 1910 दिनांक 27 मई 2021 के पत्र के माध्यम से नगर विकास विभाग के अधिकारी केडी प्रोज्जवल के द्वारा पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव को हस्तांतरित कर दिया गया है। उनके द्वारा ही अब इस पार्क का सौंदर्यकरण कराए जाने की बात कही गई है, लेकिन करीब सवा साल गुजर जाने के बावजूद भी यह चिल्ड्रन पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। हालांकि यह पत्र बाढ़ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के नाम भी भेजा गया है।

इसके बावजूद भी ना तो पार्क में कहीं डस्टबिन लगाया गया है और नहीं विद्युत और पेयजल की व्यवस्था की गई है। यहां तक की पार्क में घूमने वाले लोगों के लिए ना तो टॉयलेट की व्यवस्था है और न ही सीमेंटेड बेंच के ऊपर छाया की उचित देखरेख के अभाव में लावारिस पशु के द्वारा निजी तौर पर लगाए गए पेड़-पौधों को क्षति पहुंचाए जाने से चिल्ड्रन पार्क बदसूरत होता जा रहा है। स्थानीय बुद्धिजीवियों के द्वारा सरकार की उदासीनता पर चिंता व्यक्त की जा रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!