बाढ़। गुरुवार को स्कॉर्पियो द्वारा जुगाड़ गाड़ी से जाते हुए पंडारक प्रखंड के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के दयालचक निवासी दो भाइयों को राणा बिगहा के पास टक्कर मार दी गई थी, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए थे। बाढ़ अनुमंडल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे पीएमसीएच बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया था। उनमें से एक 26 वर्षीय नीतीश कुमार की शनिवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। नीतीश की डेड बॉडी गांव में पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। बता दें कि ललन यादव, जो एनटीपीसी थाना के दयालचक के निवासी हैं, के अनुसार दोनो शाम के तीन बजे चंद्रिका यादव के पुत्र नीतीश और छोटू जानवर का चारा लाने के लिए बल्लौर गांव जा रहा था। तभी एक उजले रंग का स्कॉर्पियो पीछे से टक्कर मार दिया था। बता दें कि टक्कर मारने के बाद भागने में क्रम में स्कार्पियो सड़क किनारे एक गढ्ढे में पलट गई, जहां उसमे सवार व्यक्ति उतरकर फरार हो गए थे। हालांकि इस बाबत ललन यादव के द्वारा बाढ़ थाने में उचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए आवेदन दिया गया है।