बाढ़। बाढ़ प्रखंड के एकडंगा गांव में स्कूल जाने के क्रम में एक छात्र की बाइक से टक्कर हो गयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में उसे निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज हुआ। फ़िलहाल छात्र खतरे से बाहर है। विदित हो कि प्राथमिक विद्यालय एकडंगा अनुसूचित चकपर के भवन निर्मित नहीं होने के कारण इस विद्यालय को मध्य विद्यालय एकडंगा में शिफ्ट किया गया है। इसी कारणवश प्राथमिक विद्यालय एकडंगा अनुसूचित चकपर के विद्यार्थियों को मजबूरन विद्यालय जाने हेतु सड़क पार करना पड़ता है, जिससे उन्हे परेशानी होती है और अभाग्यवश ऐसी घटनायेँ देखने को मिलती है।