बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के काजीचक चौक के पास बेलगाम गति से जा रही स्कॉर्पियो एवं दूसरी तरफ से आ रहे ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसके कारण स्कॉर्पियो का ड्राइवर जोगो साहू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि तेज गति से आ रही है स्कॉर्पियो के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में स्कोर्पियो के ड्राइवर ने दूसरी तरफ से आ रहे ट्रैक्टर में टक्कर दे मारी, जिसके कारण बेगूसराय निवासी जोगो साहू बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्कॉर्पियो ड्राइवर को लहूलुहान अवस्था में देखकर मौका पाकर ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया तथा आगे की कार्रवाई में लग गयी है।

By LNB-9

error: Content is protected !!