पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के स्टेशन चौक बाजार के पास मंगलवार की संध्या 4:00 बजे के आसपास भीड़भाड़ के दौरान एक स्कॉर्पियो में ई-रिक्शा के द्वारा खरोंच लगने के बाद ई-रिक्शा पर बैठे दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट कर ई-रिक्शा को अपने साथ लेकर चला गया। मामले की जानकारी गरीब ई-रिक्शा चालक ने बाढ़ पुलिस को दी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेशन इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खँगालने के बाद स्कॉर्पियो की पहचान करते हुए उसके मालिक की खोजबीन करने लगी। पुलिस ने स्कॉर्पियो की खोज भी शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित ई-रिक्शा चालक राजाराम कुमार नवादा गांव का रहने वाला है और एक सेकंड हैंड ई-रिक्शा खरीद कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था।

By LNB-9

error: Content is protected !!