पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शनिवार को पटना से ट्रेन से बाढ़ आ रही एक महिला का मोबाइल ट्रेन से उतरते वक़्त पर्स से निकालकर चोरी कर ली गयी, जिसके बाद पीड़िता के द्वारा बाढ़ रेल थाना में शिकायत करने की बात कही जा रही है। पीड़िता माधवी प्रिया ने बताया कि वह अपने दादी की अन्त्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना से बाढ़ आ रही थी। ट्रेन से उतरने के पहले मोबाइल को पर्स में रखा। उसके बाद अज्ञात चोर ने पर्स खोलकर मोबाइल लिया और चंपत हो गया। जब उतरकर पर्स से मोबाइल निकालकर हाथ में लेना चाही, तो मोबाइल गायब था। पीड़िता बाढ़ के बनारसी घाट की रहने वाली है।

By LNB-9

error: Content is protected !!