पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमण्डल के घोसवरी प्रखंड में मंगलवार को बकमा अजगरा पंचायत के सिरसी गाँव निवासी कमलेश कुमार सिंह उर्फ रंजन कुमार की बेखौफ अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। समाचार मिलने पर विधि मंत्री परिजनों से मिलने सिरसी पहुंचे, जहाँ पत्रकारों से बात करते हुए घटना पर खेद व्यक्त किया और कहा कानून का राज कायम होगा। दोषियों पर स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई की जाएगी और किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा।

ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखे रहा, जबतक विधि मंत्री वहाँ पहुँच नहीं गए। विधि मंत्री के जाने के बाद शव को अंत्येष्टि के लिए ले जाया गया। बता दें कि इस मौके पर सैंकड़ों की तादाद में लोग खड़े थे। घटना के संबंध में समिया गढ़ थाना प्रभारी बनारसी चौधरी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। स्थानीय पूर्व मुखिया कृष्ण मुरारी सिंह ने बताया कि यदि पुलिस समय पर पहुंच जाती तो अपराधी पकड़े जाते। कई बार उन्हें फोन किया गया, लेकिन घटनास्थल पर समय से नही पहुंच पाए। ग्रामीणों का कहना है कि थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर घटना हुई है। अगर पुलिस चाहती तो अपराधियों को पकड़ा जा सकता था। पुलिस की लापरवाही से अपराधी बच निकले। पुलिस घटना के एक घण्टा बाद वहाँ पहुँची।

जब थाना प्रभारी से यह पूछा गया कि थाना के महज 100 मीटर की दूरी पर घटना होती है, फिर भी अपराधी अपराध करके भाग जाते है, तो उनका जवाब टाल बटोल करने वाला था। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है। मृतक रंजन सिंह के भाई कुंदन सिंह ने बताया कि हत्या का कारण राजनीतिक है। ऐसे किसी प्रकार की किसी से दुश्मनी नहीं है।

By LNB-9

error: Content is protected !!