बाढ़। बाढ़ नगर परिषद इन दिनों बाढ़ शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर काफी सक्रिय दिखाई पड़ रहा है। नगर परिषद बाढ़ के द्वारा जगह-जगह पर स्वच्छता अभियान को लेकर नागरिकों को जागरूक करने के लिए पोस्टर एवं बैनर लगाए जा रहें है। बैनर में जनता के लिए अपने घर के कूड़े-कचरे को उचित कूड़ेदान में ही डालने का संदेश दिया जा रहा है। बैनर और पोस्टर में कई तरह के नारे भी लिखें गये हैं; जैसे-

“बाढ़ की ब्यूटी, हमसब की ड्यूटी”

“हम सब का एक ही नारा, स्वच्छ बनेगा नगर हमारा।”

“स्वच्छ आदत अपनाए, अपने नगर को नं० 1 बनाये।”

इसके साथ-साथ नगर परिषद के द्वारा नुक्कड़ नाटक की टीम भी मंगाई गई है जो नुक्कड़ नाटक के द्वारा जनता के बीच प्रत्येक वार्डों में स्वच्छता का संदेश फैलाएगी तथा आम जनता को जागरूक करने का काम करेगी। नगर परिषद के द्वारा बड़े जलजमाव वाले जगहों से जलनिकासी के लिए 10,000 लीटर की क्षमता वाले एक जेटिंग मशीन भी मँगाया गया है।

स्वच्छता को लेकर जब मुख्य पार्षद राजीव कुमार ‘चुन्ना’ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछली बार स्वच्छता सर्वेक्षण में बाढ़ नगर ने बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इस बार हमारी कोशिश है कि कम से कम राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करें।

इस बाबत जब उनसे पूछा गया कि स्वच्छता को लेकर नगर परिषद के द्वारा और क्या-क्या कदम उठाए गए हैं? तो उन्होंने कहा कि बाढ़ शहर में कुल 50 यूरिनल टॉयलेट लगाएं गए है, जिसमें 25 महिलाओं के लिए है तथा 25 पुरुषों के लिए है। वहीं 4 की संख्या में चलंत शौचालय की व्यवस्था की गई है। सार्वजनिक शौचालय तीन जगहों पर बनवाया गया है, जिसमें से उमानाथ में दो सार्वजनिक शौचालय तथा दो बनारसी घाट और एक वार्ड सं० 10 में बनाई गई है। वहीं क्युल 7 कम्युनिटी टॉयलेट की व्यवस्था की गई है। सभी का मेंटेनेंस करने के लिए हर दिन सफाई करने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि नगर को “ओपेन डेफिकेशन फ्री” करने की दिशा में हमारा प्रयास जारी है। जगह जगह पर सामुदायिक भवन, हॉस्पिटल, होटल इत्यादि जगहों पर तीन तरह के कूड़ेदान की व्यवस्था की गयी है, ताकि लोग कूड़े-कचरे को उचित कूड़ेदान में डाल सके। दीवारों पर तरह-तरह की पेंटिंग के जरिये भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

विदित हो कि सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसके लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में नगर परिषद, बाढ़ के द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

By LNB-9

error: Content is protected !!