पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान शहर के मुख्य सड़कों से घूमते हुए यह यात्रा फिर से अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। इन छात्र छात्राओं ने 15 अगस्त को देशभक्ति का जज्बा मंच के सामने प्रस्तुत करने की बात कही। तिरंगा यात्रा के दौरान “हर घर तिरंगा” का नारा बुलंद करते हुए वंदे मातरम, भारत माता की जय जैसे नारे लगाए गए।तिरंगा यात्रा देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और देशभक्ति के जज्बे को लोगों ने सलाम किया।

By LNB-9

error: Content is protected !!