बाढ़। सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और महान् समाजसेवी चौधरी रामप्रसाद शर्मा की 34वीं पुण्यतिथि पर आज 8 दिसम्बर, 2022 को पंडारक स्थित ‘चौधरी रामप्रसाद शर्मा प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय’ में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. शंभू दयाल ने की तथा संचालन शिक्षक विपुल कुमार चौधरी ने किया। मुख्य वक्ता लक्ष्मी नारायण राजवंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय, ढीबर के वरीय शिक्षक अमित कुमार थे। इस अवसर पर वरीय शिक्षिका साधना कुमारी,अनामिका कुमारी, कुमारी नेहा सिन्हा, वीणा कुमारी, पूजा कुमारी, शिक्षक वसंत कुमार, सेवानिवृत्त लिपिक श्री प्रसाद शर्मा एवं विद्यालय परिचारी वाल्मीकि राम सहित विद्यालय की सैकड़ों छात्राएँ उपस्थित थीं।

By LNB-9

error: Content is protected !!