पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के बेल्लौर गाँव मे हथियारो से लैस बाइक सवार तीन बदमाशो ने एक स्वर्ण दुकानदार को रोककर पिस्तौल भिड़ा चाकू मार दी। वहीं दुकानदार के हाथ से बैग छीन बाइक से फरार हो गए। दुकानदार को जख्मी हालत में इलाज हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। इस बाबत बाढ़ बाजार निवासी दुकानदार विकाश कुमार द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उसका दुकान साम्यागढ़ में साईं अलंकार ज्वेलर्स के नाम से है। वह प्रतिदिन अपने घर से दुकान आता जाता था। शुक्रवार की शाम करीब पाँच बजे वह दुकान से घर के लिए निकला। रास्ते मे बाढ़ के बेल्लौर गाँव के पास बाइक सवार तीन बदमाश उसे रोककर पिस्तौल भिड़ा दिया और मारपीट करने लगा। पीड़ित का कहना है कि बदमाश उससे बैग छीनने लगे, जिसका उसने विरोध किया। इसके बाद एक बदमाश ने उसे चाकू मार घायल कर दिया। हल्ला करने पर जान मारने की धमकी दी और बैग छिन लिया। पीड़ित का कहना है कि उसके बैग मे 30 हजार नकद , दुकान का चाभी तथा 20 से 25 ग्राम सोना का बना हुआ जेवरात और मोबाइल चार्जर समेत अन्य समान थे। इसके बाद वह इलाज हेतु अनुमंडल अस्पताल मे भर्ती हुआ। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल मे जुट गयी है। आपको बता दें कि करीब तीन चार दिन पूर्व इसी तरह की घटना पंडारक थाना क्षेत्र के लेमूआ बाद गाँव के समीप हुई थी, जहां बदमाशो ने माइक्रो फ़ाईनेन्स कर्मी को चाकू मार जख्मी कर 50 हजार रुपए लूट लिए थे ।