बाढ़ अनुमंडल के उमानाथ की ओर जाने वाली सड़क का बुरा हाल है। स्थिति यह है कि सड़क के बीच में नाले का निर्माण है, जिसका ढक्कन पिछले कई महीनों से टूटा हुआ है। कई जगहों पर नाले खुलकर गड्ढ़े में तब्दील हो गए हैं, जिससे हर दिन दुर्घटना हो रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस बात की शिकायत कई बार स्थानीय वार्ड पार्षद से की गई है, लेकिन अभी तक आश्वासन के सिवा कुछ हासिल नहीं हुआ। नतीजा यह है कि आए दिन आने-जाने वाले लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। कुछ स्थानीय नागरिक ने बताया कि पिछले दिनों साइकिल सहित एक बच्ची इस नाले में गिर गई, जिसके कारण उसका पैर टूट गया। घटना के बाद कुछ स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है। स्थानीय वार्ड पार्षद से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि काम प्रोसेस में है। जल्द ही ढक्कन की व्यवस्था कर दी जायेगी।

By LNB-9

error: Content is protected !!