स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क जाम

बाढ़। पछियारी मलाही के रहने वाले देवी पासवान मंगलवार की सुबह 11:00 बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि देवी पासवान अपने बाइक पर सवार होकर पछियारी मलाही की तरफ जा रहे थे, तभी बख्तियारपुर की तरफ से आती हुई एक हाईवा ने उसे कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर खूब बवाल काटा। करीब 3 घंटे तक ग्रामीणों ने सड़क को जाम करके रखा और मुआवजे तथा ओवरलोड हाईवा पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे।

मौके पर बाढ़ थाना के सेकंड SHO अनिरुद्ध कुमार अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा जाम को हटाने की कोशिश की। घटनास्थल पर बाढ़ के अंचलाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी नवकंज कुमार भी पहुंचे और काफी देर तक ग्रामीणों को समझाते रहे। प्रशासन की अथक परिश्रम के बाद एनएच जाम हटाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस हाइवा चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!