पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमण्डल अंतर्गत अथमलगोला थाना के उस्मानपुर पंचायत के बुडरा गांव के निकट एनएच 31 पर हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर अवस्था में पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो युवकों को स्कॉर्पियो वाहन ने रौंद डाला। इस क्रम में स्थानीय महानंद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ रहे एक युवक को गंभीर अवस्था में पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है। ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के आधार पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया है।