बाढ़। नगर परिषद बाढ़ के सभागार में कुछ पार्षदों के विरोध एवं हंगामे के बीच अंततः वार्षिक बजट पारित कर दिया गया। विदित हो कि बजट पारित करने को लेकर महीनों से आपसी विवाद चल रहा था। मुख्य पार्षद ‘राजीव कुमार चुन्ना’ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 का लाभ का बजट पारित किया गया है। इस बार 92 करोड़ 93 लाख 91 हजार 843 रुपए का वार्षिक बजटीय प्रारूप में नगरों के विकास के लिये कई प्रस्ताव जोड़े गए हैं। उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 नगर परिषद बाढ़ के विकास को एक नया आयाम देगा।
हालांकि बजटीय सत्र में कुछ पार्षदों द्वारा कुछ मुद्दों पर विरोध भी दर्ज किया गया, जिससे विरोध कार्यवाही पुस्तिका में दर्ज कर लिया गया। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि कुछ पार्षदों के विरोध के बावजूद शांतिपूर्ण ढंग से बजट पारित कर दिया गया। पार्षदों को जिन मुद्दों पर आपत्ति है, उसका भी समाधान निकाल लिया जाएगा।