पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के अथमलगोला थाना क्षेत्र के नीरपुर में हुई महिला की हत्या का खुलासा एएसपी बाढ़ 2 अभिषेक सिंह के नेतृत्व में महज 24 घंटे के अंदर कर दिया गया। मृतका की बहन जो कल तक अपने आप को निर्दोष बताते हुए अनजान लोगों द्वारा हत्या कर शव को गली में फेंके जाने की बात बताई थी। लेकिन पुलिस ने तहकीकात, सीसीटीवी कैमरे को खंगालने और साक्ष्य जुटाने के बाद जो खुलासा किया है, उसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। बता दें कि 8 सितंबर को नीरपुर गांव में एक महिला अनीता देवी की हत्या कर लाश को गली में फेंक दिया जाता है।
उसके बाद मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट जाती है। इसके लिए फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड की सहायता ले जाती है। पुलिस ने यह अनुमान लगाया कि बाहर में किसी की हत्या करके सुबह इस गली में शव को फेंक देना, यह असंभव सा प्रतीत होता है, इसलिए घर के आसपास के लोगों ने ही महिला की हत्या की होगी। एएसपी बाढ़ 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि रिंकी देवी ने गंगा चौहान, पति- कुंदन सिंह एवं वरुण कुमार, पिता-सुरेश यादव के साथ मिलकर अनीता देवी की हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद जहां तहां पड़े खून के धब्बों तथा सारी में लगे खून के धब्बों को मिटाने का प्रयास किया गया, लेकिन एफएसएल की टीम ने जब रिंकी देवी की घर की छानबीन की, तो कई जगहों पर खून के धब्बे पाते गए। उन्होंने आगे बताया कि रिंकी देवी तथा अन्य अभियुक्तों के द्वारा खून के धब्बों को धोकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास भी किया गया।
उसके बाद पुलिस के द्वारा तत्काल रिंकी देवी को हिरासत में पूछताछ के लिए लिया गया। उन्होंने हत्या के कारणों को स्पष्ट करते हुए कहा कि रिंकी देवी को पैसे की आवश्यकता थी तथा गंगा चौहान के पति, जो जेल में हैं, उसे छुड़ाने के लिए उसे भी पैसे की जरूरत थी। उसके बाद तीनों ने मिलकर हत्या का प्लान बनाया। रिंकी देवी हाल ही में अपना जमीन बेची थी, जिसके बाद उसके पास 6-7 लाख रुपए थे तथा कुछ गहना जेवर भी था, जिसे प्राप्त करने के लिए तीनो ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या कर रात्रि में उसके शव को गली में रख दिया गया, ताकि किसी को पता न चले की हत्या किसने की है? पुलिस ने उसके घर से खून के धब्बे लगे कपड़े भी बरामद किए है। इस हत्या कांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।