पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव से बीते मई महीने में हुए हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बीते मई महीने में बारात में आए एक किशोर की हत्या कर कुएं में फेंक दिया गया था। पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह दरियापुर गांव आया हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए धर्मेंद्र पासवान और अजय पासवान को गिरफ्तार कर लिया।